गोविंदगढ़ :- वार्ड 7 के वाशिंदों को 6 माह से नही मिली पेयजलापूर्ति, नगरपालिका ने भी नही की टेंकरो से जलापूर्ति
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे की वार्ड नंबर 7 की विगत 6 माह से पानी की सप्लाई जलदाय विभाग द्वारा नही होने पर वार्ड की महिलाओ के द्वारा पूर्व सरपंच बंता शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार गोविन्दगढ़ की अनुपस्थिति में निजी सहायक उपखण्ड अधिकारी अंकित सपड़ा को सौपा गया।
पूर्व सरपंच बंता शर्मा ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग ने वार्ड 7 की पेयजल सप्लाई बंद कर रखी हैं 6 माह से एक बार भी नल नही आये हैं ओर नल का बिल लगातार आ रहा हैं इस भीषण गर्मी में हमारे परिवारों को पिने के पानी की विशेष किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं आस पास के कुओं में भी पानी नहीं हैं और ना ही नगरपालिका प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था की गयी हैं हमारे द्वारा लगातार 6 माह से जलदाय विभाग व स्थानीय प्रशासन को बार बार शिकायत की गयी लेकिन किसी के द्वारा हमें पानी की सुविधा उपलब्ध नही करवाई गयी हैं सभी ने अपने पदों की शक्तियों का दुरुपयोग किया हैं हमारी स्थिति अब वार्ड छोड़ने की हो चुकी हैं
रेखा कुमारी ने बताया कि प्रशासन हमे पानी उपलब्ध करवाये जिससे की हमारा जीवन यापन हो सके और हमे घर छोड़ कर अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़े। साथ यहां के स्थानीय कर्मचारियों की जांच करवाई जाए कि पानी की सप्लाई क्यो नही मिल पा रही है और ना ही नगरपालिका के द्वारा टेंकरो से पानी की सप्लाई की जा रही है।
ज्ञापन देते समय पूर्व सरपंच बंता शर्मा ,रेखा कुमारी ,नीतू शर्मा ,पूजा सोनी ,सोनिया गुलाटी ,बीना देवी, ममता कुमारी, रिम्पी नारंग, योगेश शर्मा, कमला देवी ,संतोष देवी,राजेन्द्र गुलाटी,अनिल, विमला देवी, रीना देवी सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।