भीषण गर्मी के चलते युवक की हुई मौत
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के किशनगढ़ बास में रहने वाले व्यक्ति की भीषण गर्मी के अलावा चिकित्सकों की लापरवाही के चलते हुए मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दरभंगा सुनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय कमलेश लाल देव यादव किशनगढ़ बास में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था 19 तारीख बुधवार के दिन दोपहर करीब दो बजे के समीप अचानक से कमलेश की तबीयत खराब हो गई जिसको तेज बुखार,व थकान महसूस हुई जिसको किशनगढ़ बास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जहां कमलेश की हालत लगातार खराब होने के कारण जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया गया कल रविवार देर शाम करीब सात बजे के समीप कमलेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता ने अस्पताल के डॉक्टरों पर भी आरोप लगाया कि सही से देखभाल नही की गई यहाँ तक की कमलेश के शरीर पर बर्फ रगड़ने के लिए वो बाहर से खरीद कर लाते थे और उनको बार बार बिना ऑक्सीजन के लगातार इधर उधर ले जाया गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी ।
मृतक के पिता छोटेलाल ने बताया कि उनका बेटा कमलेश छः महीने पहले ही किशनगढ़ बास अपने चाचा के लड़के के पास आया था जो दोनों मिलकर मिठाई की दुकान पर काम करते थे कमलेश की 2 साल पहले ही शादी हुई थी।