मंदिर की भूमि बचाने ओर पुजारियों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Jun 26, 2024 - 23:52
 0
मंदिर की भूमि बचाने ओर पुजारियों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बांदीकुई ,दौसा 

बांदीकुई- प्रदेश भर में मंदिर माफी की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर पुनः मन्दिरों के नाम कराने ओर पुजारियों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी ने बताया कि  पिछले कई वर्षों से राजस्थान का पुजारी तबका ओर ब्राह्मण समाज की वांछित चली आ रही लंबित मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बांदीकुई एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है 
    श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में  बताया कि प्रदेश भर के मंदिर माफी की जमीन खुर्द-बुर्द ओर दूसरों के कब्जे में ले कर अतिक्रमण की हुई भूमियों को पुनः मंदिरों के नाम कर जमीन का अधिकार पुजारियों को दिए जाएं ओर पुजारियों के लिए पुजारी प्रोटक्शन एक्ट लागु कर पुजारियों को संरक्षण दिया जाना चाहिए। जो पुजारी मंदिर माफी जमीन को गलत तरीके से बेचता है,उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उसे मंदिर माफी जमीन से बेदखल कर, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। पुजारियों के हक की तमाम मांगों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम बांदीकुई उपखंड अधिकारी को सुबह  ज्ञापन सौंपा गया है।श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना के बैनर तले पुजारी ओर ब्राह्मण समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सर्व समाज अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पंडित सुरेश पुजारी,पंडित महेंद्र जैमन,धर्मेंद्र कुमार,रोहिताश शर्मा, मनीष कुमार शर्मा,बाबा पंडित त्रिलोक तिवारी,बैनी प्रसाद शर्मा, नागराज शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................