माणकी गांव में आयोजित शादी समारोह में नशे को सिरे से नकारा,पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया जागरूक
भोजन को जूठा न छोङे इसके लिए भोजनशाला में तख्तियां व बैनर लगाकर लोगों को किया प्रेरित
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना:- आज आपको एक ऐसी टीम से अवगत कराएंगे जो बहुआयामी मुहिम के मानव सुधार व पर्यावरण संरक्षण के लिए निस्वार्थ भाव से भारतभर में लोगों को जागरूक करने का प्रयास पिछले ढाई दशकों से कर रहें हैं।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम जो अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में पिछले 25 वर्षों से नशा व पॉलिथीन मुक्त समारोह अभियान,पर्यावरण संरक्षण के पर्यावरण जागरूकता अभियान व समारोह की भोजनशाला में जूठन मुक्ति अभियान सहित कई अभियानों को लेकर मानव सुधार व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं।इसी मुहिम के तहत सोमवार को माणकी में गिला परिवार के घर आयोजित सामाजिक समारोह में विभिन्न मुहिम को लेकर मानव सुधार व पर्यावरण संरक्षण के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा देने पहूंची और विवाह समारोह को नशा व पॉलिथीन मुक्त रखा, भोजनशाला में भोजन का जूठन न के बराबर होने दिया,मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराकर प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए प्रेरित किया, समारोह स्थल पर भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। समारोह में आये धोरीमन्ना प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार,चैनपुरा सरपंच प्रकाश गिला,शिक्षाविद व सुबेदार केहराराम गोदारा,व्याख्याता कैलाश कङवासरा,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भजनलाल खिलेरी, नर्सिंग ऑफिसर हङमान सियाक सहित गणमान्य नागरिकों ने टीम की सराहना करते हुए सहयोग करने की बात कही।समारोह पर्यावरण सेवक किशनाराम बांगङवा प्रभारी,जगदीश प्रसाद विश्नोई सह-प्रभारी,गंगाराम खिचङ गडरा,मोहनलाल कावां, जितेन्द्र खिचङ,हरिराम गोदारा वृक्ष मित्र,सोहनलाल कङवासरा, मोहनलाल कालिराणा,व्यवसायी बाबुलाल गोदारा अहमदाबाद,श्रीराम ढाका, बुधाराम कङवासरा सहित कई सेवकों ने निस्वार्थ भाव से सेवा देकर सभी को प्रभावित किया।