एसडीएम पाटीदार ने द्वारिकाधीश गौशाला का किया निरीक्षण, जिला कलेक्टर को दिया फिडबैक
काछोला (मांडलगढ़ / विक्रम सिंह) कठिन परिस्थितियोँ मेँ संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य संपत्ति विकसित होती है जिसका नाम है आत्मबल है मनुष्य को अपने आत्मबल के जरिए मानवता पर्यावरण संरक्षण प्राणीमात्र को बचाने के लिए रचनात्मक एवं सकारात्मक प्रयास करने चाहिए यह बात जहाजपुर एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के विजिट के दौरान कही। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस वर्षाकाल में सघन वृक्षारोपण करके पर्यावरण एवं मानवता प्राणीमात्र को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।
एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार ने द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला द्वारा सोशल मीडिया का वास्तविक और सार्थक प्रयास करके जन भागीदारी के जरिए निराश्रित गौ माता की सेवा पर्यावरण संरक्षण प्राणी मात्र की सेवा के कार्यों के संबंध में शाहपुरा जिला कलेक्टर आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत को फीडबैक दिया है। इस अवसर पर काछोला नायब तहसीलदार कैलाश मीणा द्वारकाधीश सामुदायिक गौशाला के सचिव डॉ एनके सोनी द्वारकाधीश मंदिर के मुख्य पुजारी रामस्वरूप धाकड़ गौशाला के कर्मचारी देवीलाल धाकड़ भवानी शंकर बैरवा आदि उपस्थित थे।
- रिपोर्ट- आज़ाद नेब