नौगांवा कृषि अनुसंधान केन्द्र के कार्मिकों ने काली पट्टी बांध भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 96 वें स्थापना दिवस समारोह पर कृषि आधारित कार्यक्रम आयोजित
भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् स्थापना पर कृषि विज्ञान केंद्र नोगांवा (अलवर-I) में कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के 96वां स्थापना दिवस समारोह पर कृषि आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र नोगांवा (अलवर-I) ने केंद्र में कृषकों के लिए कृषि आधारित तकनिकियों के प्रदर्शन का आयोजन किया। कृषकों को प्रो ट्रे में पौध तैयार करना, वर्मिकोमपोस्ट, आज़ोला उत्पादन एवं प्राकृतिक खेती हेतु पौध सरंक्षण करना और साथ ही बकरी और मुर्गी पालन द्वारा आय अर्जन के तरीके बताए गए । कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित प्रदर्शन इकाइयों का अवलोकन कराया गया । कार्यक्रम में 42 कृषक और कृषि छात्रों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया I कार्यक्रम में वरिष्ट वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द यादव ने कृषको को संबोधित करते हुए भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के बारे में विस्तृत जानकारी दीI I केंद्र से उपस्तिथ वैज्ञानिकों डॉ. विकास आर्य, डॉ. हंस राम माली और डॉ. पूनम प्रजापति ने भी कृषि संबंधित तकनिकियों के बारे में बतायाI
साथ ही केंद्र के सभी कार्मिकों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया । एक देश, एक जैसे कृषि विज्ञान केंद्रों के समान नियम लागू करने एवं वेतन,पदोंन्नति एवं अन्य परिलाभ में एक रूपता एवं राज्य व केंद्र सरकार के कार्मिकों के भांति एकरूपता की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
- राधेश्याम गेरा