मुख्यमंत्री ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बडा हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना कर गुरूओं का लिया आशीर्वाद

Jul 21, 2024 - 16:15
 0
मुख्यमंत्री ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बडा हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

भरतपुर, 21 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरू पूर्णिमा के पर्व पर उपखण्ड सेवर के लुधावई गांव स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर महंत श्री रामदास का सत्कार कर गुरू पूर्णिमा पर आर्शीवाद लिया।मुख्यमंत्री शर्मा ने सहपरिवार लुधावई के बडा हनुमान मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गुरू पर्व पर संतों का आर्शीवाद लिया तथा मंदिर में विशेष अराधना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर महंत श्री रामदास से चर्चा कर मंदिर के विकास के बारे जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों एवं राज्य सरकार द्वारा बजट में भरतपुर सहित प्रदेश के प्रमुख मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण हेतु किये गये प्रावधानों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर विधायक वैर बहादुर सिंह कोली, विधायक कामां सुश्री नौक्षम चौधरी, एडवोकेट मनोज भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अधिकारियों ने की अगवानी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरतपुर आगमन पर बांसी स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में हैलीपेड पर प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अगवानी की। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त सावंरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, डीएफओ मानस सिंह, आयुक्त नगर निगम रिछपाल सिंह बुरडक, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों में एडवोकेट मनोज भारद्वाज, गोवर्धन सिंह, सत्येन्द्र पाराशर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र सिंह, मोहन रारह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आमजन से मिले आत्मीयता से
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसी पुलिस प्रशिक्षण स्कूल हैलीपेड पर आमजन से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने तथा आत्मीयता से मिलकर गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक नागरिक से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जनसुनवाई करते हुए परिवाद प्राप्त किये। आमजन ने राज्य सरकार द्वारा भरतपुर एवं डीग जिले में विकास के लिए की गई बजट घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने भी सभी नागरिकों से आत्मीयता से मिलकर क्षेत्र के विकास में किये गये प्रावधानों को सतत जारी रखने का आश्वासन दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................