जर्जर हालत में पानी की टंकी, जानबूझ कर हादसे का इंतजार कर रहा जलदाय विभाग
जहाजपुर (26 जुलाई /आज़ाद नेब) पहाड़ी की अंतिम छोर पर निर्मित पानी की टंकी जर्जर हालत में है जनप्रतिनिधि की बार बार सुचना के बाद भी जलदाय विभाग हरकत में नहीं आया शायद जानबूझ कर हादसे का इंतजार कर रहा।
पार्षद मुज्जमिल शेर पठान टंकी की हालत बेहद खराब है। बावजूद इसके इसी टंकी से इलाके में पानी की सप्लाई होती है। ऐसे हालात में यहां के लोग हमेशा चिंतित रहते हैं। टंकी के ऊपर बड़ा सा गड्ढा हो चुका है जिसमें पशु, पक्षी, या बच्चे गिर सकते है। पुरे नगर में इस पानी की टंकी से पानी सप्लाई किया जाता है बरसात का पानी कचरा भी टंकी में गड्ढा होने सीधे अंदर गिरता है। आशंका है कि टंकी छत किसी भी पल धराशायी हो सकती है। पानी की टंकी जर्जर अवस्था में हैं। पार्षद पठान के मुताबिक इस टंकी के बारे में प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अब तक प्रशासन ने इन टंकी को देखने की भी जहमत नहीं उठाई। जलदाय विभाग की इस लापरवाही से आमजन के स्वास्थ्य पर आने वाले दिनों में असर देखने को मिलेगा।
जलदाय विभाग के एईएन विकास जैन ने कहा कि फिलहाल टंकी को टेंपरेरी कवर किया जाएगा अतिशीघ्र टंकी के मरम्मत कार्य भी किया जाएगा।