गौवंश के लिए 6000 किलो चारा वितरण के साथ 400 किलो आटे से चल रही श्वान एवं जलीय जीव जन्तुओं के भोजन की व्यवस्था

स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो द्वारा संपूर्ण शहर मे विगत दो माह से शहर के निराश्रित गौ वंश के लिए चारे की व्यवस्था के साथ साथ गली मुहल्ले के श्वान एवं जलीय जीव जन्तुओं के लिए भी भोजन की उपलब्धता करवाने का कार्य किया जा रहा है

May 20, 2020 - 23:17
 0
गौवंश के लिए 6000 किलो चारा वितरण के साथ 400 किलो आटे से चल रही श्वान एवं जलीय जीव जन्तुओं के भोजन की व्यवस्था

भीलवाडा|| समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति मे शहर के निराश्रित गौ वंश की सहायता के लिए सभी सदस्यो द्वारा प्रतिदिन लगभग 125 किलो हरा चारा ई रिक्शा एवं मोटर साईकिलो के माध्यम से सम्पूर्ण शहर  मे वितरण किया जा रहा है साथ ही संस्थान के सभी सदस्यो के सहयोग द्वारा चलाए जा रहे रोटी बैंक द्वारा  शहर की विभिन्न काॅलोनियो एवं गली मौहल्लो मे भटकते श्वान के लिए रोजाना लगभग 500 रोटियो का वितरण कार्य भी किया जा रहा है ।

संस्थान की ही एक अन्य सदस्या विजयलक्ष्मी समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान सदस्य शिव सोमानी (घोडा जोबट वाला ) द्वारा सहयोग स्वरूप 400 किलो आटा दिया गया जिसमे से रोजाना लगभग 20 से 25 किलो आटे की गोलिया बनाकर  शहर के विभिन्न जलाशयों कोठारी नदी, रपट के बालाजी , मानसरोवर झील , एवं धाॅधोलाई मे जलीय जीव जन्तुओं एवं मछलियो के भोजन की उपलब्धता करवाने  का कार्य भी संस्थान के सदस्यो द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है । इसी के साथ संस्थान के द्वारा लगभग 650 आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारो को राशन किटो का वितरण कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है और सेवा का यह क्रम निरन्तर जारी है ।

संस्थान द्वारा किए जा रहे इन सभी सेवा कार्यो मे संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे रामचन्द्र मून्दडा, शिव नुवाल, दिनेश सेन , सोनू सेन, मुकेश यादव, सोनू गौड, रोशन माली, विमला काबरा, मुकेश शर्मा (एडवोकेट), सांवर शर्मा, देवकिशन शर्मा, हरीश पोरवाल , सीए दीपक समदानी, सुरेश हिंगड, सुषमा समदानी, रिंकू आगाल, पूनम काबरा , दीपिका शर्मा, मंजू राठौड सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।

राजकुमार गोयल 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow