विधुत की 11हजार केवी विद्युत लाईन पर काम करते समय ठेकाकर्मी की दर्दनाक मौत
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डाबला मेव गांव के सरकारी स्कूल के पीछे विधुत की 11 हजार केवी लाइन पर कार्य करते ठेकाकर्मी की झुलसकर मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना पर निगम के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। वही विधुत विभाग की लापरवाही के कारण दूसरे दिन भी एक ओर युवक की जान गई। मंगलवार को टहला क्षेत्र के बिरकडी में तारबंदी करते समय 11 हजार केवी की लाइन टूटने से एक की मृत्यु व तीन घायल हो गए थे। लेकिन विधुत विभाग अभी भी सुध नही ले रहा है। मृतक के साथ कार्य कर रहे ठेकाकर्मी रघुवीर जाटव ने बताया कि डाबला मेव के सरकारी स्कूल के पीछे खेत मे दो पोल टूटे हुए थे। जिन पर सही करने का कार्य कर रहे थे की दो तार काट दिए एवं एक तार को काटते विधुत प्रवाह आने से मुकेश मीना करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गयी। विधुत विभाग के एईएन ज्ञानचन्द मीना ने बताया कि पलवा फीडर पर ठेकाकर्मी लाईन पर कार्य कर रहे थे। तभी लाइन पर दुर्घटना हो गयी। कारणों का अभी पता नही लगा है। अभी जांच करेंगे। कोठीनारायणपुर चौकी इंचार्ज रमेश चंद में बताया कि सूचना मिली की गांव डाबला मेव में 11 हजार केवी की विधुत लाइन पर ठेकाकर्मी कार्य कर रहा था। उसी दौरान विधुत प्रवाह आ गया। जिससे उसकी करंट लगने से झुलसकर मृत्यु हो गयी। मृतक मुकेश मीना के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।