श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में " स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति - प्रबुद्ध संत शिरोमणि सम्मान " अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राम स्नेही संत श्री हरिराम जी शास्त्री को भेंट
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
मानव सेवार्थ कार्यों हेतु विश्व शांति दूत पुरस्कार से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित , राम स्नेही हरि मानव परमार्थ सेवा संस्थान जोधपुर के संस्थापक , बड़ा रामद्वारा चांदपोल जोधपुर भारत के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राम स्नेही संत श्रीमान् हरिराम जी शास्त्री के नेतृत्व में विगत दो दशक से भी अधिक समय से साधु संतों की सेवा, गौ सेवा , धर्म प्रचार प्रसार हेतु भागवत कथाएं, नानी बाई को मायरो सहित विभिन्न हजारों धार्मिक आयोजनों के साथ साथ बड़ा रामद्वारा चांदपोल जोधपुर का जिर्णोद्धार, समाज सेवाओं के रूप में गरीब कन्याओं के विवाह आयोजन , निराश्रितों को भोजन , सामाजिक व धार्मिक संगठनों को आर्थिक व अन्य सहयोग ईत्यादि महत्वपूर्ण कार्य - लगातार जारी है ।
स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाडा द्वारा संत श्री के उक्त कार्यों को देखते हुए - धर्म और संस्कृति के प्रचारक के रूप में " स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति - प्रबुद्ध संत शिरोमणि सम्मान 2024 " श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 4 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के 130 जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारीगणों, 7 देशों के संयोजक जी एवं हजारों सदस्यों की तरफ से क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी के कर कमलों से भेंट किया गया ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए स्वर्गीय श्रीमान रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान के मुख्य ट्रस्टी डॉ अशोक सोडाणी ने कहा कि कलयुग के इस दौर में जो भी व्यक्ति या संस्थाएं धर्म का प्रचार प्रसार कर रही है, उन का सम्मान करना हम सभी जनों का उत्तरदायित्व है । इस अवसर पर व्यास पीठ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका श्रीमती डॉ सुमन सोनी का भी सम्मान किया गया ।