शिक्षकों की मांगों को लेकर उदयपुर संभाग से रवाना हुई शिक्षक जागृति यात्रा का भीलवाड़ा में शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत

25 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में जयपुर में होगी शिक्षकों की विशाल रैली

Aug 11, 2024 - 18:57
 0
शिक्षकों की मांगों को लेकर उदयपुर संभाग से रवाना हुई शिक्षक जागृति यात्रा का भीलवाड़ा में शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत

गुरला (बद्रीलाल माली) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाए जा रहे प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत उदयपुर संभाग की शिक्षक जागृति यात्रा उदयपुर, नाथद्वारा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ होती हुई आज भीलवाड़ा पहुंची। जिला मंत्री महेश मंडोवरा के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में  जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखाओं के पदाधिकारियों व शिक्षकों  ने जागृति यात्रा का भव्य स्वागत किया।शिक्षक जागृति यात्रा के साथ आए प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष (उदयपुर संभाग) प्रेमशंकर जोशी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि 12 सितम्बर 2024 को जयपुर में एक विशाल शिक्षक रैली निकालकर सिविल लाइन्स फाटक पर मांग पत्र के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा।सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन के अगले चरण की घोषणा जयपुर में रैली स्थल पर ही की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भीलवाड़ा जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों को जयपुर रैली में पहुंचने का आह्वान किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष जोशी ने बताया कि 25 सूत्रीय मांग पत्र  में सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल चार ए.सी.पी. परिलाभ 7 - 14 - 21 - 28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टी. एस. पी. व  प्रतिबंध जिला शब्द हटाना, साथ ही तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करना,पुरानी पेंशन योजना को अविलम्ब लागु करना,पी ई ई ओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% मानदेय हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में देना,व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित करना, शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियमित डीपीसी करना, तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों व वरिष्ठ अध्यापकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करना, प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल एक वर्ष ही रखकर परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर लगभग 25 वर्षों से बंद सहायक कर्मचारियों की भर्ती आरंभ करना आदि मांगे शामिल है। भीलवाड़ा से शिक्षक नेता भारती झा, अजय जैन, राजेंद्र कुमार शर्मा, महेश मंडोवरा, राजीव पिल्लई, मुकेश कुमार शर्मा, रमेश चंद्र जोशी, सुमित मुरारी, सत्यनारायण ओझा, सत्यनारायण ओझा, विनोद कुमार शर्मा, सत्यनारायण खटीक, राधेश्याम सुथार,संजीव मेहता, अनिल कुमार आसोपा, कमल कुमार पुरोहित, घनश्याम खटीक, नारायण लाल बिश्नोई, विष्णु प्रकाश शर्मा नीलम सिन्हा, सरोज व्यास प्रीति जैन, आशा डीडवानिया सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों से सम्पर्क कर जयपुर रैली में अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता कराने की रणनीति बनाने में जुटे है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................