टपूकड़ाः सीएचसी मे पित की थैली का पहला ऑपरेशन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
टपूकड़ा सीएचसी के डॉक्टरों ने अस्पताल में पित्त की थैली का पहला सफल ऑपरेशन किया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद विजय ने बताया कि मरीज अरफीना को लंबे समय से पेट टर्ट की समस्या थी।
अरफीना की सोनोग्राफी की गई तो उसकी पित्त की थैली में मल्टीपल पथरियां थीं और गाल ब्लैडर सिकुड़ कर लिवर से चिपक गया था। जिससे स्थिति काफी जटिल हो गई थी। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत महिला का पित्त की थैली का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। डॉ. विजय ने बताया कि सीएचसी में शुरू किए गए ऑपरेशन की सुविधाओं का लाभ लगातार लोगों को मिलता रहेगा। ऑपरेशन टीम में डॉ. विनोद विजय के साथ भिवाड़ी से डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. सविता विजय और नर्सिंग स्टाफ राजेश यादव एवं ललित यादव शामिल थे।