द बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव: विद्या दीदी और अनामिका दीदी के द्वारा बंधवाई गई राखी
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष उत्सव का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय शाखा की बहन विद्या दीदी व अनामिका दीदीके साथ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने इस दौरान बहन विद्या दीदी, बहन अनामिका दीदी, व उनके साथ आए संस्थान के अन्य भाइयों ने विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों को राखी बांधकर इस दिन को खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा आपस में राखी बांधकर की गई। इसके बाद ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय शाखा की बहन विद्या दीदी, अनामिका दीदी,ओम शांति संस्थान के अन्य भाइयों ने विद्यालय के बच्चों अध्यापकों को राखी बांधी और उनके साथ मिठाइयाँ साझा कीं। यह अनोखा भाव सभी के लिए एक खास अनुभव था।
विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा तथा सह- निदेशक विकास बोहरा ने इस मौके पर सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं और भाई-बहन के रिश्ते की महत्वता पर विचार साझा किए। इस उत्सव ने सभी को एक साथ खुशियाँ बाँटने और रिश्तों को और भी मजबूत बनाने का अवसर प्रदान किया! इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा , सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी सभी शाखाओ के प्रिंसिपल ओपी राजेश पुनीत पांडेय ,कॉर्डिनेटर श्वेता नेगी, विषय विभाग अध्यक्ष मोहन अवस्थी, अवनीश ,गिरवर, और मनोज,जितेंद्र, सभी अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं, लेखा- कार्यालय के सभी कर्मचारी भूपेन्द्र ,सुरेंद्र, सुंदर,अंशुल, जानवी शर्मा ,पीटीआई सुरेंद्र ,भूपेन्द्र सभी विद्यालय परिवार के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!