खैरथल पुलिस ने चोरी गई बाइक बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
खैरथल (हीरालाल भूरानी) खैरथल थाना पुलिस ने पिछले सप्ताह चोरी हुई एक बाइक बरामद कर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन एंव डीएसपी रतनलाल भार्गव के निकटतम पर्यवेक्षण में मोटरसाईकिल चोरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आरोपी आजाद उर्फ आजादी व वीरसिंह को गिरफ्तार किया गया। व 16 अगस्त को आनन्द हॉटल खैरथल की पार्किंग से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि परिवादी अनिल कुमार ने दर्ज कराया कि 16 अगस्त को दिन में 2 बजे उसने अपनी मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स को आनन्दा हॉटल खैरथल की पार्किंग मे खडी की थी। शाम को 5 बजे आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल नही मिली आस पास तलाश किया लेकिन मोटरसाईकिल का कोई पता नहीं चला। जिस पर एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा अज्ञात मोटरसाईकिल चोरो व चोरी गई मोटरसाईकिल की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर लगातार विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई, आसूचना संकलित की गई। लगातार प्रयासो के बाद मुखबिर खास की इतला पर आरोपी आजाद उर्फ आजादी पुत्र हँसासिंह जाति रायसिख उम्र 32 साल निवासी अकलीमपुर पुलिस थाना नोगाँवा और वीरसिंह पुत्र दलीपसिंह जाति रायसिख उम्र 36 साल निवासी बाघसिंह की ढाणी बांधोली का बास पुलिस थाना रामगढ जिला अलवर पुलिस थाना खैरथल जिला-खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से पूछताछ की जाकर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस की गठित विशेष टीम में एस आई दिनेश कुमार, अशोक कुमार, सुरेन्द्र, धनपाल सिंह, वीरेंद्र, हरिकेश व अजय कुमार शामिल रहे।