झडाया नगर के पास गोचर भूमि में अपने पूर्वजों की यादगार में लगाए 150 पेड़
पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण, वृक्षों के बिना जीवन अंधकार में है- मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी के पास जड्या नगर के नजदीक गोचर भूमि में पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव ने अपने पूर्वजों की यादगार में 150 छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षों के बिना जीवन अंधकार में है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड लगाकर धरती को हरा भरा बनाना चाहिए l इस दौरान राजेंद्र यादव प्रधान प्रतिनिधि नीमकाथाना, सुरेंद्र बड़सरा प्रिंसिपल राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ,सुभाष यादव गोविंदपुरा ,दिनेश यादव, कैलाश यादव, संत बक्स सिंह शेखावत सेवानिवृत अध्यापक, महेंद्र तेतरवाल ,लक्ष्मण सिंह कुड़ी ,भवानी सिंह कुड़ी, राकेश मटोलिया, पाचूराम जांगिड़ ,रामलाल बड़सरा ,सुरेश चोटिया सहित कई लोग मौजूद रहे l