गैर संचारी रोगों की आमजन में जागरुकता लाने के उद्देश्य से सीएचओ को दिया प्रशिक्षण
कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को एनसीडी कार्यक्रम का दिया प्रशिक्षण– सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार
सिरोही (रमेश सुथार)
नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ एनसीडी कार्यक्रम का प्रशिक्षण ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, हैल्थ सुपरवाइजर के साथ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को होटल एयरलाइन सिरोही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ एनसीडी कार्यक्रम को आमजन तक लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पॉपुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग फॉर एनसीडी के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जिले के लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया जाता है जिसके तहत कैंसर, मधुमेह, हृदय का रोग और लकवा आदि के मरीजों की लक्षणों व सामान्य जांच के आधार पर ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जाना है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि भागती हुई जिंदगी, अव्यवस्थीत जीवनशैली और गलत खान-पान के चलते ये बीमारियां दिनों-दिन बढती जा रही है। लोगों को अपने लिए अपने स्वास्थ्य के लिए समय नही मिल पा रहा है, जिस कारण लोगों में इस तरह की बीमारियां तेजी से बढ रही है। लोगों का खान-पान, दिनचर्या पूरी तरह बदल रही है, जो घातक साबित हो रही है। जिसके चलते एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत उक्त प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि डायबिटिज-हाईपरटेंशन मरीजों का रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज करे साथ प्रत्येक माह में एक बार 30 साल से ज्यादा उम्र के लोग एक अपना हैल्थ चेक अप अवश्य करावे जिससे अपने बीमारी होने से पहले अपने जानकारी हो सके साथ अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम को घर घर जाकर सी बैक फार्म भरे साथ एएनएम के द्वारा स्क्रीनिंग भी शत प्रतिशत करवाने के लिए जानकारी दी। प्रशिक्षण में डॉ. हरजीराम ने पीपीटी के माध्यम से मुख्य तौर से गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग, पहचान,उपचार,फॉलोअप एवं नियंत्रण के बारे में बताया। यूपीएम मानसिंह, बीपीओ रोहिताश कुमार, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खान, चंद्रेश कुमार के साथ कर्मचारी उपस्थिति रहे।