बकाया राशि वसूल करने गए बिजली निगम के कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोपी 3 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर
बिजली निगम के कर्मचारियों ने ईयो को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बकाया राशि वसूल करने गए बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मारपीट करने के 24 सितंबर को लखनपुर थाने में दर्ज हुए मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ईओ दीपा यादव को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि 24 सितंबर मंगलवार को बकायादार के द्वारा बिल की बकाया राशि जमा न कराए जाने पर कनिष्ठ अभियन्ता डहरामोड नितिन डागुर के निर्देश में फीडर प्रभारी 11 केवी हंतरा एजी धर्मेन्द्र सिंह जाटव के द्वारा बिजली पोल पर चढ़ कर कनेक्शन को खोलने की कार्रवाई की ही जा रही थी, इसी दौरान बकायादार पायल के पति रविन्द्र उर्फ रवि निवासी डहरा अपने हाथ में तांगडी लेते हुए पोल पर चढ़े हुए कार्मिक धर्मेन्द्र सिंह जाटव से जाति सूचक गाली देते हुए हिसंक तरीके से उसकी तरफ बढ़ा एवं कार्मिक को जान से मारने की धमकी देते हुए पोल से नीचे उतरने की कहने लगा। जिसको देखकर कनिष्ठ अभियंता नितिन डागुर बचाव के लिए आगे बढ़े, वैसे ही व्यक्ति द्वारा हाथ में ली हुई तांगडी को नितिन डागुर के घुटने के पास जोर से मारा। साथ ही व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी पायल एवं उसके पुत्र द्वारा नितिन डागुर को घेरकर गिरेवान से पकड कर मारपीट की गई और हाथ में लिए हुए सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। घटना की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उपखण्ड के सभी कार्मिकों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।