कोमल महावर को नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से 7 अप्रैल को नवाजा जाएगा

Apr 3, 2023 - 20:33
 0
कोमल महावर को नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से 7 अप्रैल को नवाजा जाएगा

 वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

भरतपुर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंण्डो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 7 अप्रैल 2023 को केसर बाग जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर चयन समिति के संयोजक सुभाष स्वामी ने कोमल महावर सरपंच ग्राम पंचायत नावली जिला भरतपुर राजस्थान का कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भारत नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन में नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड के लिए प्रतिभा के रूप में मनोनयन किया गया है। प्रेस सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि अंन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच 7300 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। भारतीय राजदूतावास काठमाण्डो नेपाल में रजिस्टर्ड 4699 / 2018 भारतीय नागरिक एवं संयोजक अंन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के नेतृत्व में एक सांस्कृतिक शिष्टमंडल इण्डो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के अन्तर्गत सम्मेलन में सम्मिलित होंगे ।सम्मेलन में इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, न्याय ,समाज सेवा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मंच की प्रेरण स्त्रोत अतिथियों द्वारा न्यायमूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार का आशीर्वाद पत्र प्रतिभाओं को भेंट किया जाएगा ।

कोमल महावर को मेडल, शॉल ,श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से मंच द्वारा सम्मान किया जाएगा। प्रेस सचिव योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इंण्डो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान हो ,भारत को  संयुक्त संस्कृति का पुनरुत्थान हो, भारत पुन वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पदस्थापित हो ,भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा से प्रेरित अभियान है ।कार्य योजना को मूर्त रूप देने कार्य निष्पादन के लिए स्व पोषित वित्तीय योजना में स्वैच्छिक सहयोग के लिए मंच के प्रेरक सदस्यों व भामाशाहों से अपील की जा रही है ।कोमल महावर सत्यता निष्पक्ष त्वरित पारदर्शी बाधारहित गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक तरीके से सेवा उपलब्ध कराने वाले कराने वाली कोमल महावर समाज के अनुकरणीय व्यक्तित्व है देश में राष्ट्रीय एकल, सर्वधर्म ,सद्भाव ,समावेश ,विकास इत्यादि विषयों को लेकर कोमल महावर समाज के महननीय एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों से रूबरू हो रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................