पचलंगी मातेश्वरी कुश्ती दंगल में पत्रकारो व पहलवानों का हुआ सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलगी गांव में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयोजित श्री मातेश्वरी कुश्ती दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवानों के दावा पेच दिखाए गए l जहां पिछले एक महीने से मेले की तैयारियां चल रही थी वह 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मेले के समापन के साथ ही संपन्न हुई l पचलंगी के लाल समाजसेवी स्वर्गीय सेठ छोटेलाल यादव के पुत्रों द्वारा श्रीमातेश्वरी कुश्ती दंगल में पहलवानों , पत्रकारों एवं समाज सेवकों का कुश्ती दंगल के दौरान स्वर्गीय छोटेलाल यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव एवं महावीर यादव के द्वारा जोरदार सम्मान किया गया l इस बारे में मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्वर्गीय सेठ छोटेलाल यादव ने पचलंगी के अलावा कई स्थानों पर समाज सेवा के अनेकों कार्य किए हैं l सेठ स्वर्गीय छोटे लाल यादव के पुत्र भी आज अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं l मेला कमेटी ने इस यादव परिवार का आभार व्यक्त किया है l