एडीएम ने एसीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय नदबई का किया निरीक्षण,लंबित प्रकरणों का निस्तारण समयावधि में करने को कहा
नदबई,भरतपुर
एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा ने नदबई में एसीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने व परिवादियों की समस्याओं का निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। इससे पहले एडीएम प्रशासन ने उपखंड कार्यालय में ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। वही, पालनहार, मुख्यमंत्री आरोग्य योजना, जेजेएम योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने व चिन्हित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वही, मौसमी बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे करने व मरीजों की जांच पडताल कर उचित उपचार करने को कहा। बाद में एडीएम प्रशासन ने एसीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने व परिवादियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम गंगाधर मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम, नायब तहसीलदार दीपा यादव, बीसीएमओ डॉ राहुल कौशिक, सहायक अभियंता आशा बोहरा, शिवसिंह मीणा, निजी सहायक नरेन्द्र सिंह सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय