श्री कृष्ण गौशाला चंवरा हीरवाना में अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम पर उमड़े श्रद्धालु
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी (सुमेर सिंह राव)
श्री कृष्ण गौशाला चंवरा हीरवाना में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में गुरुवार को बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गोवर्धन की पूजा कर अन्नकूट का भोग लगाकर भगवान की महाआरती की गई। तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी पाई। गोशाला परिसर में पहली बार बच्चों के खिलोने की दुकानें सजने से कार्यक्रम मेलामय हो गया। महंत लक्ष्मण दास महाराज ने बताया कि हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पर्व पर बामलास धाम में तथा तीसरे दिन हीरवाना गौशाला में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि बहुत से साधु संत और विद्वान लोग गोवर्धन पूजा से पहले बाजरे और मूली का सेवन नहीं करते हैं। इस समय नया अनाज निकलता है तो सर्वप्रथम भगवान को प्रसाद का भोग लगाते हैं। मान्यता है कि गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट का प्रसाद खाने से एलर्जी जैसे असाध्य रोगों से छुटकारा मिलता है। इस दौरान मोहन दास महाराज, गोशाला अध्यक्ष शीशराम खटाणा, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, सचिव अध्यापक हीरालाल, मुकेश दाधीच, नंदी शाला मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद महरानियां, शुशील कुमार शर्मा, भाता राम रावत, सत्यवीर शर्मा, निवास रावत, गिरीराज स्वामी, श्याम सुंदर कुमावत, जगता राम पोसवाल, सुमेर गोठवाल, बालकिशन शर्मा, कन्हैयालाल रावत, जयकिशन शर्मा, राजेश शर्मा, सत्यवान चाहर, विक्रम सैनी, विजेन्द्र लमोड़, शीशराम स्वामी, महावीर खरबास सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।