मादा पैंथरो की मौत के कारणों का पता लगाने पहाड़ों में निकली फॉरेस्ट विभाग की टीम
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कुछ दिनों पहले उदयपुरवाटी के आसपास पहाड़ों में दो मादा पैंथरों की मौत का कारणो का पता लगाने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम पहाड़ों में निकली l झुंझुनू डीएफओ बनवारी लाल नेहरा एवं उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया फॉरेस्ट विभाग की टीम के रविवार को किराण्डा कुंड से भेरूजी मंदिर गिरावडी, धनावता एवं ईशरानाथ मंदिर के आसपास पहाड़ों में जांच करने के लिए निकले कि आखिरकार पैंथरो की मौत क्यों और कैसे हुई l
पैंथरों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए वन विभाग जांच में जुट गया है lउदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में बकरियां चराने वाले ग्वालो से भी पूछताछ की गई l पैंथरों की मौत के कारणो का पता लगाने को लेकर वन विभाग की टीम काफी सख्त नजर आ रही है l इस दौरान वन विभाग की टीम में झुंझुनू डीएफओ बनवारी लाल नेहरा, उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया , घाट नाका चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह, कोट नाका चौकी इंचार्ज मुकेश मुंड, भोजगढ़ नाका इंचार्ज संजय कुमार, को नाका इंचार्ज लीलाधर, पौख नाका इंचार्ज शंभू सिंह ,सुरेश बाई, योगेश, विकास कुमार, राजकुमार एवं खेतड़ी वन विभाग की टीम के शाहरुख खान फॉरेस्टर व रेंजर नवलगढ़ अमित कुमार सैनी झुंझुनूं रेंज स्टॉफ जयवीर सिंह फॉरेस्टर चिड़ावा रेंज स्टॉफ कमलेश कुमारी वह तमाम वन विभाग कई कर्मचारी मौजूद रहे l