सांई बाबा मंदिर में हुआ पौषबडा प्रसादी का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में जांगिड़ कॉलोनी में रविवार को साई बाबा मंदिर में पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया l मंदिर परिसर में पौषबडा प्रसादी का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी रमाकांत दाधीच के सानिध्य में किया गया l भगवान के भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पौषबडा प्रसादी वितरित की गई l इस दौरान पार्षद शिव प्रसाद चेजारा , पिंटू सिंह शेखावत , विनय सैनी ,महेश मेडिकल ,राहुल चेजारा, कृष्णकांत सोनी ,सुभाष शर्मा ,कुलडाराम ,ओमप्रकाश ,बाबूलाल ,कानाराम ,बनवारी सैनी ,नरपत स्वामी, मोहम्मद इकबाल, कुल्डा राम चोपदार, रामकरण सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे l