पीएम श्री योजना के तहत सिरोही की 70 बालिकाओ ने किया शैक्षिक भ्रमण

सिरोही (रमेश सुथार) पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की छठी से बारहवीं की सत्तर बालिकाओं ने ऐतिहासिक शैक्षिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार केन्द्र व राजस्थान सरकार की शानदार योजनाओं का लाभ पीएम श्री विद्यालयों को मिल रहा है। पीएम श्री योजना में सत्तर बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाने हेतु कक्षा छठी से बारहवीं कक्षाओं में से प्रत्येक कक्षा से दस होनहार प्रतिभाशाली बालिकाओं को चयनित किया गया। बालिकाओं को वैज्ञानिक सोच केन्द्र में रखकर शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। केंद्र व राजस्थान सरकार की शैक्षिक कल्याणकारी योजना की अनुपालना व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सिरोही के आदेशानुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत सत्तर बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाया।उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह आढ़ा ने बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
बालिकाओं को अनंता मेडिकल कॉलेज लिलेरा की मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर वरिष्ठ चिकित्सकों ने एनाटोमी, पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, जैव रसायन, सर्जरी, प्रसूतिशास्री सहित सभी लैबों का अवलोकन करवाकर विस्तार से समझाया गया। बालिकाओं ने अपनी जिज्ञासाएं पुरी करने के लिए प्रश्न पुछे। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर वरिष्ठ डाक्टरों ने तर्क व वैज्ञानिक तथ्यों से जिज्ञासाएं शांत की । बालिकाओं को सज्जन गढ़ बायोलॉजीकल दिखाकर, पार्क में जो वन्य जीव है उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। बालिकाओं को मां वैष्णो देवी मंदिर लिलेरा, फतेहसागर झील, महाराणा प्रताप संग्रहालय आदि का अवलोकन व शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। पीएम श्री प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता अनिता चौहान, देवी लाल, जया दवे, कुसुम परमार, कल्पना चौहान, गोपाल सिंह राव ने साथ रहकर बालिकाओं का मार्गदर्शन किया।






