जार' पदाधिकारियों ने कलेक्टर मेहता से की मुलाकात, पत्रकारों के हित में दिया आग्रह पत्र
गुरला (बद्रीलाल माली) जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान 'जार' के प्रदेश पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता से मुलाकात की और उन्हें हाल ही में हुए 'जार' के प्रदेश स्तरीय चुनाव की जानकारी दी और नवनिर्वाचित पदाधिकारी से अवगत कराया ।
इसके साथ ही स्थानीय पत्रकारों की तीन मांगों को लेकर एक विशेष आग्रह पत्र कलेक्टर को दिया गया जिसमें पहली मांग स्थानीय सूचना केंद्र स्थित जिला जन संपर्क अधिकारी के अधीन ग्राउंड फ्लोर पर रिक्त एवं बंद पड़े कमरे को जिले के समस्त पत्रकारों के लिए 'पत्रकार कक्ष' के रूप में खोला जाए ताकि मीडिया कर्मियों का सीधा सहयोग जनसंपर्क कार्यालय को मिल सके और राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो,
इसी तरह दूसरी मांग में लिखा गया है कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राजकीय समारोह में सम्मानित होने वाले स्थानीय पत्रकारों की अनुशंसा 'जार' सहित स्थानीय पत्रकार संगठनों से ली जाए ताकि सम्मान के वास्तविक हकदार को उसकी योग्यता के आधार पर सम्मानित किया जा सके आग्रह पत्र में तीसरी बड़ी मांग स्थानीय पत्रकारों की आवास संबंधी समस्या को लेकर उठाई गयी है जिसमें राज्य सरकार की आवासीय भूखंड आवंटन नीति के तहत भीलवाड़ा के वंचित पत्रकारों को नगर विकास न्यास से आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया गया,कलेक्टर मेहता ने तीनों मांगों को गंभीरता से लिया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद खान, प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष प्रकाश चपलोत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय लड़ा सहित पत्रकार विजय शुक्ला एवं गोविंद पायक उपस्थित थे ।