किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन , किसानों को उन्नत बीज और उन्नत तकनीक के बारे में किया जागरूक
गुरला (बद्रीलाल माली) रेडवास में कावेरी सिडस कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें किसानों को उन्नत बीज और उन्नत तकनीक के बारे में जागरूक किया सवाईपुर क्षेत्र के रेडवास में कीसान रामलाल जी कीर के खेत पर। कावेरी सिडस। कम्पनी के हाइब्रिड चमत्कार टमाटर बीज प्रोडेक्ट का किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कावेरी बीज कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश भाटी ने किसानों को कावेरी सिडस टमाटर चमत्कार प्रोडेक्ट की खूबियों के बारे में किसानों को बताया एवं टमाटर की पैदावार कैसे बढ़ाई जाए उसके बारे में जानकारी दी। मोहन लाल देवी लाल दुर्गा लाल किसन भेरू लाल आदि किसान उपस्थित थे। कम्पनी के प्रति निधि महेंद्र प्रताप सिंह ने टमाटर की विशेषताओं के बारे में कीसानो जानकारी दी एवं टमाटर में कीटनाशक प्रबंधन एवं के बारे में किसानों को जागरूक किया एवं बीज की उपलब्धता के बारे में किसानों को इस अवसर पर उपस्थित रहें । इस अवसर पर आसपास आदि गांव के अनेक किसान उपस्थित रहें ।