जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष भरतपुर विकास प्राधिकरण भरतपुर की अध्यक्षता में प्रथम बोर्ड बैठक आयोजित
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष भरतपुर विकास प्राधिकरण भरतपुर की अध्यक्षता में दिनांक 16. 01 .2025 को भरतपुर विकास प्राधिकरण भरतपुर की प्रथम बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने हेतु लगभग 108.00 करोड रुपए की लागत से 14 कार्य स्वीकृत किए गए। जिनमें एस.पी.जैड योजना जल आपूर्ति एवं विद्युतीकरण, जिला भरतपुर में जसवंत प्रदर्शनी, ग्रामीण हाट आर.बी एम के पास, सुजान गंगा नहर के निकट मंशा देवी मंदिर के पास Clean and Hygienic food Street विकसित करने के कार्य की डी.पी.आर बनाने , प्राधिकरण भवन निर्माण हेतु डी पी.आर बनाये जाने, गिर्राज कैनाल का जीर्णोद्धार कार्य कराये जाने की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर की शक्तियों की अनुसूची (SOP) स्वीकृत की गई एवं विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदय, आयुक्त एवं सदस्यगणों द्वारा भरतपुर विकास प्राधिकरण के लोगो का विमोचन किया गया। जिसमें नीला रंग स्थिरता, शौर्य और नदी का प्रतिनिधित्व करता है। एवं पीला रंग ऊर्जा और भरतपुर की जीवंत संस्कृति को दर्शाता है।