उपखंड अधिकारी को अव्यवस्थाओं को लेकर सोपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ विकास एवं संघर्ष समिति के तत्वाधान में सभी सदस्यों ने क्षेत्र में हो रही अव्यवस्थाओं के निराकरण के क्रम में सोमवार को उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया कि पूर्व में सार्वजनिक पथ प्रकाश रोड लाइट हेतु ज्ञापन दिया गया था। जिसमें आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया है । जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र ही निराकरण करवाने के आदेश प्रदान करें। दूसरी ओर सभी कस्बे वासी और समिति चाहती है कि नगर पालिका में समस्त अधिकारियों और कर्मचारी स्थाई तथा अस्थाई की सूची अति शीघ्र चश्पा करवाई जाए। साथ ही समस्त नगर पालिका से संबंधित ठेकेदारों की सूची नगरपालिका कार्यालय में चश्पा करवाई जाए जिससे आमजन को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। समिति द्वारा शीघ्र ही कार्यवाही नहीं होने पर कस्बे वासियों एवं समिति द्वारा उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी है।
इधर कस्बे के जागरूक नागरिकों द्वारा नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे को तहसील परिसर के बाहर मूलभूत सुविधा हेतु पेशाब घर एवं गंदे पड़े नालो की सफाई के लिए विशाल झालानी जैकी खंडेलवाल राजेंद्र झालानी नरेंद्र सिंह अशोक कुमार प्रकाश चंद्र विपिन कुमार आदि द्वारा ज्ञापन दिया गया।