माही सप्तमी पर मेले में उमड़ा जनसैलाब,श्रद्धा, विश्वास, भक्ति के चलते लाखों लोगों की आस्था से बासडा देव दरबार में सिर झुकाने आतें श्रद्धालु
गुरलाँ: (सत्यनारायण सैन) हाईवे 758 रगसपुरिया से सात किलोमीटर दूर गुन्दली ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बासडा में स्थित देवनारायण भगवान का विशाल मन्दिर है मेवाड़ रियासत काल के ठिकाना था, देवनारायण भगवान मे आसपास के 50 किलोमीटर की परिधि के लोगों में देवनारायण भगवान का विशेष लगाव है लोगों में देव दरबार में आस्था, श्रद्धा, भक्ति, विश्वास, चमत्कार देखने को मिलता है पांच सौ किलोमीटर दूर से ही किसी को जहरीले जीवजंतु के लगने पर देवनारायण की जेवडी (कच्चा धागा) बाध देने से लाभ मिलता है|
देवनारायण भगवान का विशालकाय मन्दिर में बिराजमान है घोड़े पर देव दरबार की बड़ी प्रतिमा देखने मे मनमोहक लगतीं है साथ ही मन्दिर के पास ही मातेश्वरी, महादेव, हनुमान के दर्शन लाभ ले सकते हैं। मन्दिर के सामने ही छोटा तालाब जिसमें छतरी बना रखीं जो छोटे पुल द्वारा पहुचा जाता है वह शिवलिंग की स्थिति कर रखी है इस तालाब में खुसरा, चर्मरोग होने पर स्नान करने पर रोगों से मुक्ति मिलती है। धार्मिक उत्सव के लिए दशहरा पर रावण दहन होता है। देवनारायण भगवान के माही सप्तमी, भादवी छट को विशाल मेला का आयोजन किया जाता है जो देवनारायण विकास व मैला समिति द्वारा किया जाता है। देवनारायण भगवान के सोमवार व मंगलवार को विशेष पुजा अर्चना होती है इस दिन लोगों का तांता लगा रहता है क्षेत्र के लोगों का देवनारायण भगवान में लगाव है