बेकाबू ट्रक ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर: बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, घर से कंपनी जाते वक्त हुआ हादसा

रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ क्षेत्र के बगड तिराहा थाना अंतर्गत अलवर से नगर हाईवे रोड पर बुधवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । बाइक सवार युवक के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना पर रोड पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई वही ट्रक चालक घटना करने के बाद मौक से फरार हो गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो थानाधिकारी श्याम लाल मीणा भारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे । परिजनों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिसकी सूचना पर डीएसपी सुनील कुमार, रामगढ़ एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद व तहसीलदार अंकित गुप्ता मौके पर पहुंचे लेकिन प्रशासन की समझाइस के बाद पुलिस ने मृतक के युवक शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया । दोपहर बाद परिजनों की उपस्थिति में मृतक की शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक के चाचा रतनलाल पुत्र पांचाराम जाति जाटव निवासी रौनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में लिखा कि उसका भतीजा भूपसिंह (22)पुत्र रामजीलाल एमआईए स्थित सेलो फायर लिमिटेड कंपनी में मजदूरी करता है रोजाना की भांति अपने घर से सुबह करीबन 8 अपनी बाइक से कंपनी जा रहा था तो अलवर नगर हाईवे रोड पर जुगरावर के पास जहांगीर होटल के सामने पीछे से बेकाबू होकर तेज गति आ रहा ट्रक ने टक्कर मार दी । ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ जाने से मेरे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई ।
उसने बताया कि मेरा भाई मजदूरी का कार्य करता है उसके तीन बेटी और दो बेटे हैं तीनों बेटियों की शादी कर दी और दोनों बेटे अभी अविवाहित है l मृतक भूपसिंह ही कंपनी में मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन उसकी भी हादसे में मौत हो गई । इस दुखद घटना को लेकर परिवार में मातम सा छाया हुआ है ।एएसआई श्यामलाल ने बताया कि जुगरावर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली मौके पर पहुंचे तो बाइक चालक की ट्रक की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप। परिजनों द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।






