नि:शुल्क योग, चिकित्सा एवं ध्यान शिविर 25 फरवरी से

गुरला: (बद्रीलाल माली) पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से वेदों और योग में पारंगत विदुषी बहनें पूज्या साध्वी देववाणी, देव गरिमा के सानिध्य में 25 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक शिवाजी गार्डन में प्रातः 6:00 बजे से 7:30 तक निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार शिविर को भव्य और विशाल बनाने के लिए महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी नीरा मेहता, महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी विजय लक्ष्मी, भारत स्वाभिमान न्यास के संरक्षक भूपेंद्र मोगरा, कोषाध्यक्ष रजनीकांत आचार्य, जिला प्रभारी भीमाराम, महामंत्री प्रेम शंकर जोशी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा, योग शिक्षक दुर्गा लाल जोशी, मधुबाला यादव शिविर को सफल बनाने हेतु समस्त व्यवस्थाओं की कार्य योजना बनाते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं। शिविर में, हृदय रोग, शुगर, बीपी ,घुटना दर्द, मोटापा कमर दर्द, के निवारण हेतु योगाभ्यास प्राणायाम के अभ्यास करवाए जाएंगे। पतंजलि परिवार भीलवाड़ा द्वारा योग साधना बल से आध्यात्मिक ,आत्मिक, शारीरिक, चारित्रिक बुद्धि बल का संवर्द्धन कर परम मंगलकारी आनन्दमय जीवन की ओर अग्रसर होने एवं बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए सभी शहर वासियों से शिविर में अधिक से अधिक भाग लेकर लाभ लेने का आग्रह किया जा रहा है।






