जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह ने बैठक लेकर बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारी पूरी तरह गंभीर रहें और तत्परता दिखाएं- जिला प्रभारी मंत्री

Feb 23, 2025 - 10:59
 0
जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह ने बैठक लेकर बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

कोटपुतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) राज्यमंत्री राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में  बैठक लेकर अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह, कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल, संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव पूनम जी, जिला कलक्टर मती कल्पना अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश सहारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला प्रभारी मंत्री सिंह ने विभिन्न विभागों से बजट घोषणाओं को लेकर चर्चा की और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा।

  • सरकार घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर गंभीर – जिला प्रभारी मंत्री 

जिला प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में बजट घोषणाओं के अनुसार काम में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की  बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री का यही विजन है कि सभी बजट घोषणाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारा जाए। जिला प्रभारी मंत्री ने पूर्व बजट की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए पीएचईडी के अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित  करते हुए आवश्यक कार्रवाई एवं सुधार समय से पहले ही करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को गर्मी में पेयजल को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

  • जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट: सांसद

जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि बजट 2025–26 जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इस बजट के समयबद्ध क्रियान्वयन से प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी बजट घोषणाएं समय पर धरातल पर उतरे और हर पात्र को इनका लाभ समय पर मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से अधिकाधिक लोगों के परिवादों को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ताकि केंद्र और राज्य सरकार की सुशासन का संकल्प साकार हो सके। साथ ही जनकल्याणकारी  योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग करे और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें।

  • बजट से जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार–विधायक पटेल

विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि बजट के माध्यम से जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी और हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। बजट के माध्यम से सरकार ने जिले को अनेक सौगातें दी है जिससे जिले का विकास सुनिश्चित होगा।

  • अधिकारी गंभीरता से करें कार्य: प्रभारी सचिव

संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सभी विभागाधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और सजगता से करें और कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा अनुसार आवश्यक भूमि का चिन्हीकरण समय पर कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें और भूमि चयन करते हुए आमजन कि सुविधाओं और पहुंच का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

  • अधिकारियों ने बताई विभागवार विभिन्न कार्यों की प्रगति 

जिला कलक्टर ने विभागवार विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अधिकारीयों को निर्देशित किया की  वे इस दिशा में समर्पण के साथ कार्य करें और बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करें। 


  • जिला प्रभारी मंत्री ने की विभागवार घोषणाओं की समीक्षा

बैठक में उन्होंने राज्य बजट 2025-26 अंतर्गत बहरोड़ शहर में जलापूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अन्तराल व प्रेशर में सुधार सम्बन्धी कार्य, नीमराना से बीघाना जाट, हरियाणा सीमा तक वाया सलारपुर, घीलोठ, माढण, रायसराना सड़क 28.62 किलोमीटर और 200 फीट सड़क घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र कुतिना से मोहनपुर (हरियाणा सीमा) तक 8 कि.मी. सड़क निर्माण, विद्यालय स्तरीय सावत्री बाई फुले छात्रावास निर्माण , महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास निर्माण कार्य, विराटनगर शहर में सीवरेज एवं ड्रेनेऐज के कार्य, हरसौरा-छिपारी-भूरियावास में 11 कि.मी, अजबपुरा-चॉदीपुरी 8.5 कि.मी., 11 कि.मी. , बानसूर से फतेहपुर 5 कि.मी. के सड़क चौड़ाईकरण व नवीनीकरण कार्य , पंच गौरव सहित विभिन्न घोषणाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है