गोविंदगढ़ पंचायत समिति में पहली बार होगा दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन, 5 विशेषज्ञ करेंगे जांच

अलवर के गोविंदगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मंगलवार को पंचायत समिति परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है। यह संयुक्त सहायता योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। गोविंदगढ़ पंचायत समिति में यह पहला ऐसा शिविर है।
डॉ. निशि अग्रवाल के अनुसार, शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ और चर्म रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ के डॉ. राकेश टूटेजा भी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले यह शिविर पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में आयोजित किया गया था। वहां दिव्यांगजनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार शिविर में विशेष योग्यजनों के आवेदन लिए जाएंगे और दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।






