सीएम को धमकी मामले में जेल विभाग-पुलिस का बड़ा एक्शन:प्रहरी-मुख्य प्रहरी सस्पेंड,जेल कारापाल एपीओ, पुलिस ने कंपाउंडर को किया गिरफ्तार

दौसा,राजस्थान
दौसा के श्यालावास स्थित विशिष्ठ केंद्रीय जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कैदी द्वारा जान से मारने की धमकी के मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। मामले में जेल विभाग ने प्रहरी महेंद्र मीणा और मुख्य प्रहरी रामप्रसाद मीणा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं होमगार्ड रामनारायण मीणा के खिलाफ कार्यवाही के लिए गृह रक्षा विभाग को लिखा है, जबकि जेल के कारापाल राजेश डूकिया को एपीओ किया गया है। आईजी (जेल) विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर कार्य व्यवस्था के लिए विकास भगोरिया को जेलर लगाया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर विभागीय जांच जारी है। दोषियों पर कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी और सीएम को जान से मारने की धमकी मामले को लेकर पापड़दा थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी सागर राणा के निर्देश पर पुलिस ने जेल में पदस्थापित कंपाउंडर राकेश जोशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसार कंपाउंडर राकेश जोशी ने ही जेल में सिम पहुंचाई थी। उसने पॉक्सो मामले में सजा काट रहे रिंकू मेघवाल को सिम दी थी। जो जयनारायण मीणा के नाम से खरीदी गई थी। ऐसे में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कैदी रिंकू मेघवाल को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है।






