भरतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही: साइबर ठगी से गई लाखों की राशि पीड़ितों को को वापस दिलाई
कांस्टेबल तोमर ने सायबर पोर्टल से शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही कर दिया कार्यवाही को अंजाम

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) में साइबर फ्रॉड के मामलों में उत्कृष्ट कार्य करने पर पिछले दिनों एसपी मृदुल कच्छावा के हाथों पुरस्कृत हुए मथुरा गेट थाने के कांस्टेबल सुरेश तोमर ने एक बार फिर साइबर ठगी की लाखों की राशि को वापस पीड़ितों को दिलाकर उनके चेहरों पर खुशी लाने वाला सराहनीय काम किया है। इस बार कांस्टेबल तोमर ने सायबर पोर्टल से शिकायत मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन पीडितो के साथ कुल ठगी गई राशि 2,39,600 की संपूर्ण राशि को पीङितो को वापस दिलाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार साइबर ठगी के पीड़ित सीमा पत्नी नंदकिशोर निवासी बैकरी वाली गली, कोली मौहल्ला के साथ 10000 रूपये की ठगी, अजीत कुमार पुत्र थानसिंह निवासी पुष्पवाटिका कॉलोनी के 88000 रूपये की ठगी और दलवीर सिंह परिहार पुत्र गीतम सिंह निवासी सूरजमल नगर की साथ 141600 रूपये की हुई ठगी के मामलों में कांस्टेबल सुरेश तोमर द्वारा कार्यवाही करते हुये लगातार प्रयास कर मात्र 7-8 दिनो मे पीडितो की संपूर्ण ठगी की राशि को वापस दिलाया है।






