बाथरूम के पास मिला पल्लेदार का शव

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत बिजली घर चौराहे के समीप बाथरूम के पास आज सुबह एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त महेंद्र पुत्र संतु राम मीणा निवासी सीराबास के रूप में हुई है जो केडलगंज में पल्लेदारी का काम करता था। जिसकी अज्ञात कारणों से मौत हो गई। इस मामले में एएसआई प्रमोद सिंह ने बताया मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।






