नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर एन ई बी थाना पुलिस ने कनिष्ठ लिपिक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन ई बी थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि वर्ष 2021 में पीड़ित लोकेश कुमार निवासी तुलेडा मैं थाने पर उपस्थित होकर एक मुकदमा दर्ज कराया। एक युवक ने उसे नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 24 हजार रु ले लिए थे इस मामले में आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया और थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए।
आरोपी विमल कुमार निवासी। नगला डूंगर जिला खैरथल को गिरफ्तार किया है आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






