शहर की अधिकांश रोड लाइट खराब, क्या दिवाली पर नहीं होगा अंधेरा दूर

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
शहर में नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगी हुई है। इनमें से 20 फीसदी से अधिक लाइटें खराब है। जगह-जगह गली-मोहल्लों में रात के समय अंधेरा छाया रहता है। इस बार दिवाली पर लोगों को क्या अंधेरे में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबकि रोशनी के त्योहार दीपावली मे कुछ ही दिन शेष हैं। नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
वर्तमान में कस्बे में हो रही रात्रि कालीन रामलीला मंचन में दर्शकों को गली मोहल्ले से अंधेरे में होकर निकलना पड़ रहा है। कई मोहल्ले में रात्रि के समय रोड पर आवारा पशुओं के बैठने से अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी है।
शहर में नगर पालिका द्वारा रात को प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइटें लगी है। इनमें से नगर पालिका के वार्डों में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। जिससे अक्तूबर को मनाए जाने वाले रोशनी व खुशियों के त्योहार दिवाली पर गली-मोहल्लों सहित सड़कों पर अंधेरा रहेगा । रात के समय गली-मोहल्लों में अंधेरा रहने पर आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा चोरी की घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। कस्बे निवासियों ने वार्ड में पड़ी खराब रोड लाइटों को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।
---------
शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की जानकारी है। सामान मंगाया जा रहा है, जिसे ठीक कराने का प्रयास कराया जाएगा। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें दिवाली से पहले ठीक करा दी जाएगी।
समय सिंह मीणा
, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, लक्ष्मणगढ़






