आईएमए की बैठक में डॉक्टरों ने की चर्चा: निजी अस्पतालों में हड़ताल का सरकारी पर पड़ा भार,बीजेपी नेता गोठवाल गिरफ्तार
पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने गिरफ्तारी को बताया गलत
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) लालसोट में महिला चिकित्सक के आत्महत्या प्रकरण को लेकर जिले में दूसरे दिन गुरुवार को भी निजी चिकित्सालयों की हड़ताल जारी रही। उधर दूसरे दिन भी हड़ताल रहने से महात्मा गांधी सहित अन्य सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों की काफी भीड़ रही। निजी चिकित्सकों ने सीएमएचओ ऑफिस के निकट आईएमए हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिशन की बैठक में भाग लेकर इस मामले को लेकर चर्चा की।
बैठक में एसोसिएशन के भीलवाड़ा अध्यक्ष डॉ. कैलाश चन्द्र काबरा, सचिव डॉ. हरीश मारू, डॉ. महेश गर्ग, कोर कमेटी के डॉ. कुलदीप सिंह नाथावत, डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ. केके भंडारी, डॉ. रामपाल राठी, डॉ. आशीष अजमेरा, डॉ. अरूण चौहान सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। बैठक में भविष्य में लालसोट जैसी घटना की पुनरावृति ना हो और वर्तमान में हुई घटना पर चर्चा की गई। उधर डॉक्टरों की हड़ताल कब खत्म होगी इसका निर्णय प्रदेश के पदाधिकारी करेंगे। सरकार व प्रदेश के पदाधिकारियों के बीच इसे लेकर वार्ता चल रही है। उधर दौसा जिले में भाजपा नेता जितेन्द्र गोठवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफतारी को पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने गलत बताया है।