गोविंदगढ़-सीकरी मार्ग पर मुनीम के साथ 6.70लाख की लूट का हुआ खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार

May 21, 2023 - 07:07
 0
गोविंदगढ़-सीकरी मार्ग पर मुनीम के साथ 6.70लाख की लूट का हुआ खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार

गोविंदगढ़, अलवर

गोविंदगढ़ सीकरी मार्ग पर 3 दिन पूर्व हुई मुनीम के साथ लूट का सीकरी पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सीकरी पुलिस थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि 18 मई को गोविंदगढ़ निवासी आढती उमेश खंडेलवाल रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मुनीम जगदीश मीणा कोच्चि से सरसों बेच कर6.70लाख रुपए रैली में रखकर बाइक से गोविंदगढ़ आ रहा था तो रास्ते में दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने मारपीट कर जगदीश से रुपयों से भरा थैला लूट लिया मामले की जांच करने पर पुलिस ने सीकरी निवासी शब्बीर पुत्र ईसब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दोस्तों के साथ वारदात करना कबूल किया 

पुलिस ने बताया कि आढ़ती उमेश खंडेलवाल अपनी सरसों सीकरी निवासी ईसब की आईसर गाड़ी में लोड कर कोसी भेजता है हर बार उसका मुनीम सरसों बेच कर रकम अल्लाह तथा इस गाड़ी ईसब का बेटा खलासी है उसमें अपने दोस्तों के साथ वारदात अंजाम दी मामले में सीकरी की सोलपुर पट्टी निवासी शब्बीर पुत्र ईसब, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी पुत्र संतोष सिंह, जगडका निवासी आसिफ पुत्र फखरुद्दीन को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी सीकरी निवासी लोकेश सैनी पुत्र बाबूलाल और तौफीक पुत्र मूवीन  फरार  हैं।

मोटी रकम देखकर आरोपियों के मन में जागा लालच
कोसी में सरसों बेचने के लिए गाड़ी में इसब का बेटा शब्बीर भी साथ था जहां शब्बीर ने मुनीम को मोटी रकम रखते देखा तो उसकी नियत बिगड़ गई और उसने अपने दोस्तों को फोन कर लूट का प्लान बनाया उन्हें हुस्सेपुर में खड़ा रहने को कहा जगदीश सीकरी तक गाड़ी में शब्बीर के साथ आया इस दौरान शब्बीर साथियों को मुनीम की लोकेशन देता रहा सीकरी में मुनीम बाइक पर गोविंदगढ़ रवाना हुआ जैसे ही वह हुसैनपुर से गुजरा शब्बीर दोस्तों के साथ पीछे लग गया और सुनी जगह देखकर रकम लूट कर भाग गए वारदात के बाद सभी ने मोबाइल बंद कर दिए और जगजीत जयपुर और आसिफ रिश्तेदारी में कामां चला गया था

पुलिस कार्यवाही का विवरण

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्यामसिंह भा.पु.से. जिला पुलिस भरतपुर, हिम्मतसिंह आर पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर कामां व रोहित कुमार आरपीएस वृताधिकारी नगर द्वारा वारदात को ट्रेस करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए तथा थाना सीकरी पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कस्बा सीकरी से गोविन्दगढ रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गये व हर संभावित पहलू पर गंभीरता से जांच की गई। आयशर गाडी के चालक सप्पी व खलासी सब्बीर को ही मुनीम जगदीश द्वारा कोसी से पैसे लेकर आने की जानकारी होने से आरंभ से ही आयशर गाडी के चालक व खलासी को संदिग्ध मानकर गहनता से पूछताछ की गई तो गाडी के मालिक ईशब खाँ के पुत्र व खलासी सब्बीर ने अपने मित्र जगजीतसिंह उर्फ जग्गी, आसिफ, तौफिक व लोकेश सैनी के साथ मिलकर आपराधिक योजना बनाकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया व पूछताछ पर बताया कि मै मोबाईल फोन से जगदीश की लोकेशन अपने मित्र जगजीतसिंह को देता रहा जिस पर जगजीतसिंह उर्फ जग्गी, आसिफ, तौफिक व लोकेश सैनी ने जगदीश मीना के साथ गाँव ताजपुर में पैसो से भरे हुये बैग को छिन लिया तथा कस्बा सीकरी में आकर लूटी हुई रकम को आपस में बॉट लिया तथा वारदात खुलने के भय से अपने चारो साथियो अलग-अलग जगह भेज दिया। पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहो पर दबिश देकर घटना में शरीक आरोपी जगजीतसिंह को जयपुर शहर व आसिफ को गॉव विरार थाना क्षेत्र काम से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे प्रकरण में अनुसंधान जारी है। आरोपी तौफिक व लोकेश की उनके अन्य संभावित ठिकानो पर दबिश दी तलाश जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................