जाखल में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी, आरोपियों को पकड़ने की मांग का एसपी को सौंपा ज्ञापन

May 5, 2022 - 23:11
 0
जाखल में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी,  आरोपियों को पकड़ने की मांग का एसपी को सौंपा ज्ञापन
जाखल में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी,  आरोपियों को पकड़ने की मांग का एसपी को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जाखल गांव के मुख्य बाजार में एक सप्ताह पहले एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर ताेड़ कर अज्ञात  कैंपर सवार नकाबपोश चोरों द्वारा लाखों रुपए के साेने व चांदी के जेवरात मय तिजोरी चुरा कर ले जाने के मामले को लेकर गुरुवार को ज्ञापन दिया। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संस्था झुंझुनू के बैनर तले साेनी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक  प्रदीप मोहन शर्मा व अपराध सहायक सीआई चंद्र प्रकाश यादव से मिलकर सैंकड़ो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर जल्द ही चोरों को पकड़ने व चोरी का खुलासा करने की मांग की है। पीड़ित शिंभू सोनी ने बताया कि गत 28 अप्रैल काे अल सुबह करीब तीन बजे अज्ञात कैंपर सवार चोरों ने जाखल के मुख्य बाजार स्थित उनकी ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे साेने व चांदी के जेवरात,लाेहे की तिजोरी व दाे काउंटर चुराकर फरार हो गए। गुढा गाैड़जी पुलिस काे भी इतला दी गई लेकिन पुलिस अन्यत्र रात्रि गस्त में हाेने के कारण देरी से पहुंची जिससे  कैंपर सवार चाेर भागने मे सफल हाे गए। परिजनों ने बताया कि उन्हाेने अपने स्तर पर गांव व नजदीक के गांव व ढाणियों में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले है जिसमे कैंपर सवार चाेराे की लाेकेशन कच्चे रास्ते से केड गांव की तरफ पाई गयी। इस सबंध में अज्ञात नकाबपोश कैंपर सवार चार-पांच चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था,लेकिन घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है जिससे स्वर्णकार समाज में रोष है।पदाधिकारियों ने बताया कि समाज में व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही लूटपाट,डकैती व चोरी की घटना पूर्व में भी हो चुकी हैं जिनमें अधिकांश का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है पीड़ित परिवार की दुकान से चोरों द्वारा चुराई गई सोने -चांदी की ज्वेलरी अन्य लोगों की अमानत थी। ज्ञापन में यह भी लिखा कि चोरी की वारदात का  अति शीघ्रता से खुलासा किया जाए तथा माल बरामद करवाया जाए ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिले। इस दौरान मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के  जिलाध्यक्ष राकेश कड़ेल,सर्राफा संघ अध्यक्ष सुभाष कड़ेल,सुरेंद्र सुनालिया पिलानी,श्रीराम भामा  बड़ागांव,सांवरमल डाँवर,महेश डाँवर,प्रभु दयाल छापरवाल, स्वर्णकार समाज नवलगढ़ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद सुनालिया, त्रिलोक चंद सोनी,मनोज डॉवर, श्यामसुंदर मंडावरा,अरविंद साेनी बिसाऊ,मनमोहन सोनी,प्रकाश  कडेल,परमानंद सोनी,बजरंगलाल सोनी,ओम प्रकाश सोनी सहित अनेक समाज बंधु मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है