यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक पटेल का महुआ पहुंचने पर जगह जगह किया भव्य स्वागत
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 25 यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद पर विजयी होने पर दीपक पटेल के प्रथम बार महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर जयपुर स्टैंड पर पूर्व जिला महासचिव रविकांत तिवाडी के नेतृत्व में बोहरा धर्मशाला देवेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन विजय शंकर बोहरा के नेतृत्व में मंडावर रोड पर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी के नेतृत्व में फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया
महुआ पहुंचने पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक पटेल ने बताया कि मेरी जीत सर्व समाज की जीत है सर्व समाज के आशीर्वाद से ही मुझे यह जिम्मेदारी मिली है जिसका दायित्व मैं समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास मैं अपनी भागीदारी जिम्मेदारी निभाऊंगा उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की जनलोककारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाना मैं तन मन धन से सहयोग करें
राकेश मेडीवाला ने बताया कि महुआ पहुंचने पर दीपक पटेल का रामगढ़ सरपंच पिंटू मीना के नेतृत्व में हिंडौन रोड चौराहे पर एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर नगर अध्यक्ष देवेन्द्र खंडेलवाल के नेतृत्व में और साथ ही बोहराज ग्लोबल स्कूल में विकास बोहरा मंडावर रोड पर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी के नेतृत्व में जगह-जगह पुष्पमाला साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान नगर अध्यक्ष देवेन्द्र खंडेलवाल, गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी विक्रम साथा, दीपक शर्मा केशरी, यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष मनी राम समलेटी, भूरा खां, योगेश शर्मा पाखर, उमेश शर्मा, इस्लाम खान,सेवादल अध्यक्ष गबरुद्दीन समलेटी, मनमोहन शर्मा, अमित महंत, पंकज पालोदा, सुनिल शर्मा पाली,प्रियांशु शर्मा, शुभम शर्मा, समीर खान, साहिल पंडित सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता आमजन के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वही कस्बा बालाहेड़ी मैं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक पटेल का पहुंचने पर अजय शर्मा बालाहेड़ी के नेतृत्व में माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया जिनमे पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा हनुमान प्रसाद जी शर्मा पूरण लखपति मंगती लाल गोपाल लखपति छगन शर्मा अजय शर्मा पुनीत तांबी लाखन राजपूत पियूष दीक्षित जतिन गर्ग सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे