कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं बचाव के संबंध में जागरूकता रथ किया रवाना

May 16, 2021 - 00:55
 0
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं बचाव के संबंध में जागरूकता रथ किया रवाना

खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत कोरोनावायरस के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने एवं बचाव के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत विधायक दीपचन्द खैरिया ने चार जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संक्रमण को रोकने एवं बचाव के संबंध में प्रचार करने वाले चार रथो को विधायक दीपचन्द खैरिया एवं विकास अधिकारी नंदलाल शर्मा द्वारा पंचायत समिति कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए। यह रथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ग्राम पंचायतों के समस्त गांव में कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव के संबंध में प्रचार प्रसार करेगा। विकास अधिकारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, वार्ड पंच, स्वच्छता ग्राहीयों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को प्रभारी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। विकास अधिकारी नंदलाल शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत ओदरा, कॉलगांव में वायरस के बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत जिलोता, राताखुर्द,  बहादरपुर भजेड़ा, माहोन्द, मांचा, मोठूका धमुकड़, वल्लभग्राम, पाटन मेवान , तरवाला, नूरनगर, जाजोर करोली, किथूर, महरमपुर में प्रभारी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान सहायक अभियंता रामजीलाल, प्रदीप कुमार शर्मा , सहायक विकास अधिकारी विशंभर दयाल, राकेश भारद्वाज, मुकेश माहोर, पूरणमल, प्रगति प्रसार अधिकारी रमेश चंद्र, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र सिंह नरूका, सहायक लेखा अधिकारी राधेश्याम, भवानी शंकर सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................