स्टेट हाइवे की हालत जर्जर, फिर भी वसूल रहे टोल
बयाना 01 जून। भरतपुर से हिण्डौन वाया बयाना तथा बयाना से रूपवास व बयाना से बाडी स्टेट हाइवे मार्गों की देखरेख व मरम्मत के अभाव में खस्ता हालत होने से इन मार्गों से यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं सडक दुर्घटनाऐं भी हो रही है। यह तीनों मार्ग आरएसआर डी सी के नियंत्रण व देखरेख में बताए। जिन पर जगह जगह टोल वसूली के लिए नाके भी लगाकर इन मार्गों पर होकर निकलने वाले मोटर वाहनों से नगद टोल वसूली भी की जाती है। लाॅकडाउन के दरम्यान टोल वसूली पर रोक होने के बावजूद भी यह वसूली की गई। यह अलग बात है कि टोल पर्ची नही दी जाती थी। संबंधित अधिकारीयों व कार्मिकों की मनमानी के चलते ना तो इन टोल नाकों पर यात्रीयों व वाहन चालकों के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नही कराई गई है। ना ही वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिससे कई बार अपराधी भी आराम से इन टोल नाकों पर होकर निकल जाते है। भाजपा नेता भूरा भगत, पूर्व सैनिक संघ के सदस्य केशव फौजी व बच्चूसिह ठेकेदार आदि ने बताया कि इन मार्गों पर गांव वीरमपुरा, ब्रम्हबाद, सूरौठ, आदि गांवों के पास टोल नाके लगाकर टोल वसूली की जा रही है। किन्तु यह सडक मार्ग जगह जगह से मरम्मत के अभाव में खुदे पडे होने से वहां गढ्ढे हो रहे है। सडक किनारे की पटरियों को अभी तक नही बनवाया जा सका है। इन मार्गों पर गंभीर नदी के उपर बने समोगर पुल व ब्रम्हबाद पुल तो इतने अधिक क्षतिग्रस्त हो रहे है कि वहां आए दिन सडक दुर्घटनाऐं होती रहती है और इन पुलों की आरसीसी में से निकल रहे लोहे के सरियों से आए दिन मोटर गाडियों के टायर फटते रहते है। कई बार आरएसआर डीसी अधिकारीयों को अवगत कराए जाने के बावजूद कोई कार्रवाही नही हो सकी है। उन्होंने आंदोलन व टोल बंद कराने की भी चेतावनी दी है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी