अवैध नशे के कारोबार का गढ़ बना खैरथल, थानाधिकारी शेरसिंह पर गिरी गाज

खैरथल में अवैध शराब की बिक्री का खेल, एडीजी ने अवैध शराब बिकती पकड़ी, कार्रवाई नहीं होने पर थानेदार शेर सिंह सस्पेंड

May 3, 2021 - 01:16
 0
अवैध नशे के कारोबार का गढ़ बना खैरथल, थानाधिकारी शेरसिंह पर गिरी गाज

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) पुलिस की मिलीभगत से खैरथल कस्बा अवैध नशे के कारोबार का गढ़ बन चुका है। शुक्रवार को एडीजी (विजीलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ ने निरीक्षण के दौरान खैरथल कस्बे में अवैध रूप से शराब बिकते पकड़ी, लेकिन थानाधिकारी से इसके बाद भी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इस पर शनिवार को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने खैरथल एस एच ओ शेर सिंह को निलंबित कर दिया। उनकी जगह रिजर्व पुलिस लाइन भिवाड़ी से नंदलाल पुत्र बंशीधर जांगिड़ को अग्रिम आदेश तक कार्यवाहक खैरथल थानाधिकारी लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को खैरथल कस्बे का राउण्ड लिया था। इस दौरान कस्बे में एक स्थान पर निर्धारित समय के बाद भी दोपहर में शराब ठेका खुला पाया गया और वहां से शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी तथा एक कार में शराब की बोतलें मिली। इस पर एडीजे ने कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन खैरथल थानाधिकारी शेर सिंह ने एडीजे के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया। थानाधिकारी ने शराब ठेकेदार और सेल्समैन के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। साथ ही भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक को भी गलत तथ्य बताकर गुमराह किया। इस मामले की जांच डीएसपी तिजारा प्रेम बहादुर को सौंपी गई। डीएसपी की जांच रिपोर्ट में थानाधिकारी की गंभीर लापरवाही साबित हुई। इस पर शनिवार देर शाम भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने खैरथल एस एच ओ शेर सिंह को निलंबित कर दिया।  

 पहले भी हो चुकी है कार्रवाई -- 

भिवाड़ी पुलिस जिले के खैरथल कस्बे में अवैध शराब,डोडा पोस्त, अफीम,भांग, गांजा,जुआ सट्टा कारोबार चरम पर है। इसमें बाकायदा पुलिस की पूरी मिली भगत रहती है। इस कारण खैरथल थाने में पूर्व में भी कार्रवाई होती रही है। वर्ष 2018 में तत्कालीन खैरथल थानाधिकारी संजय पूनिया ने डीएसटी की ओर से की गई कार्रवाई में बरामद अवैध गांजा और भांग को छुपाकर मुल्जिमों को छोड़ दिया था। इस मामले में थानाधिकारी पर गाज गिरी थी। 

 दो माह पहले भी थानाधिकारी पर गिरी थी गाज -- 

कस्बे में थाने से 500 मीटर दूरी पर ही होटल - ढाबों पर अवैध रूप से शराब बिकने के मामले में करीब दो माह पहले भिवाड़ी अधीक्षक ने तत्कालीन एस एच ओ दारा सिंह को भी निलंबित किया था। फोटो कैप्शन-पुलिस थाना खैरथल के  नए थानेदार

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................