वेतन कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 16 दिन के वेतन को शीघ्र लौटाने की मांग

Sep 7, 2020 - 22:38
 0
वेतन कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 16 दिन के वेतन को शीघ्र लौटाने की मांग

रामगढ़ अलवर

रामगढ़, राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में वेतन कटौती के निर्णय का विरोध करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा उपखंड अधिकारी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया।

व्याख्याता सुरेश नागपाल ने बताया कि ज्ञापन उपशाखा रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद विहार के नेतृत्व में  उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा को सौंपा गया।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बताया कि वेतन कटौती संबंधी आदेशों को वापस लेटे हुए मार्च 2020 में स्थगित किए गए 16 दिन की वेतन को शीघ्र अति शीघ्र वापस दिलवाने जाने की मुख्य मांग रखी गई है। शिक्षकों ने बताया कि वेतन  कटौती के विरोध में यह ज्ञापन पूरे राजस्थान में उपखंड अधिकारी के माध्यम से भिजवाने हैं। इस दौरान राजकुमार मीणा, व्याख्याता सुरेश नागपाल, घन श्याम विजय,गोविंद राम,शौकीन खान,कमल माटा, सौरभ सोनीरामानंद मीणा, शिवलाल, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, विकास यादव, सौरभ भारद्वाज आदि मौजूद रहे ज्ञापन कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए दिया गया।

रामगढ़ से अमित भारद्वाज

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow