राजस्थान के फार्मासिस्ट भर्ती-2023 में आरोप और विलम्ब की समस्याएँ"

Nov 7, 2023 - 18:46
Nov 7, 2023 - 20:16
 0
राजस्थान के फार्मासिस्ट भर्ती-2023 में आरोप और विलम्ब की समस्याएँ"

केटपूतली. बहरोड़।

,फार्मासिस्ट भर्ती 2023 संघर्ष समिति के तत्वावधान में फार्मासिष्ट भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी करवाने की मांग को लेकर सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया इसमे बताया कला कि चिकित्सा विभाग हारा 2023 में फार्मासिस्ट भर्ती विज्ञप्ति जारी हुई आवेदन हुए दस्तावेज सत्यापन के लिये डेढ़ गुना अभ्यर्थी बुलाए गये स्तावेजों की जांच भी की गई। लेकिन अभी टक निमुम्ति प्रक्रिया को पूरा नहीं किया, ना ही प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई फार्मासिस्ट मर्ती संघर्ष समिति कोटपूतली - बहरोड डिवि फार्मासिष्ट अनित हथवाला, संजीव, होशियार सिंह यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, हवासिंह, राजेश, विनोद, नरेश ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया कि दस वर्ष बाद निकली फार्मासिटर भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाकर युवाओं को राहत दी जाये। राजस्थान में लगभग 15000 निशुल्क दवा वितरण केन्द्र है, जिसमें महज 2700 फार्मासिएर ही नियुक्त है इन केन्द्रों पर आयोग्य व्यक्तियों को खा वितरण का काम सौंप रखा है, जो आम जनता के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow