डम्पर से कुचले जाने के कारण क्रिकेट खिलाड़ी तीन दोस्तों की दर्दनाक मृत्यु
अलवर-सीकर स्टेट हाईवे पर गुरूवार तडक़े करीब 09 बजे हुआ दर्दनाक हादसा
धुंध व घने कोहरे को बताया जा रहा कारण, 200 मीटर तक बाईक घसीटता ले गया डम्पर
तीनों दोस्त कोटपूतली के ग्राम नारेहड़ा आ रहे थे क्रिकेट खेलने
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) युवा अवस्था में क्रिकेट के प्रति जुनून तीन दोस्तों की मृत्यु का कारण बन गया। यह दर्दनाक हादसा गुरूवार तडक़े करीब 09 बजे कस्बे से होकर गुजर रहे डाबला रोड़ पर अलवर-सीकर स्टेट हाईवे के नीमकाथाना मार्ग पर ग्राम नारेहड़ा से आगे चोटिया के पास हुआ। जहां डम्पर से कुचले जाने के कारण तीन क्रिकेट खिलाड़ी दोस्तों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। तीनों युवा पाटन की ओर से नारेहड़ा क्रिकेट मैच खेलने आ रहे थे। घटना खेल मैदान पहुंचने से करीब 01 किलोमीटर पहले ही हो गई। सरूण्ड एसएचओ राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बाईक पर सवार होकर पाटन की ओर से आ रहे सीकर के खंडेला स्थित उदयपुरा ग्राम निवासी अमित (25) पुत्र फूलचन्द शर्मा, रिंगस निवासी विवेक (20) पुत्र अवधेश सहानी व पाटन के ग्राम पांचु खरकड़ा निवासी अमित (20) पुत्र तोताराम मीणा कोटपूतली की ओर आ रहे थे। चोटिया मोड़ पहुंचने पर कोटपूतली की ओर से जा रहे डम्पर ने इन्हें टक्कर मार दी। घटना इतनी खतरनाक थी कि डम्पर बाईक को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे बाईक में आग भी लग गई। घटना का मुख्य कारण सुबह-सुबह घनी धुंध व कोहरे को माना जा रहा है। जिसके कारण आमने-सामने से वाहन दिखाई नहीं दिये। दुर्घटना के कारण अमित शर्मा व विवेक सहानी की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल अमित मीणा को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल, कोटपूतली पहुंचाया गया। जहां से उसे जयपुर रैफर किया गया था कि अस्पताल परिसर के बाहर आते ही उसकी भी मृत्यु हो गई। घटना के बाद डम्पर का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। जबकि डम्पर को पुलिस ने जप्त भी कर लिया। घटना के बाद मौके पर जाम भी लग गया। साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर कर यातायात को सुचारू करवाया। इससे पूर्व घटना स्थल पर पहुंचे कुछ वाहन चालक व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी एवं मृतक युवकों व घायल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना भी दी गई। बहरहाल दु:खद घटना से तीन परिवारों के चिराग एक साथ बुझ गये।
तीनों अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी थे :- अमित के पिता तोताराम मीणा ने बताया कि तीनों अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी थे। नीमकाथाना के पाटन स्थित जीलो गांव में हाल ही में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अमित की टीम ने ट्रॉफी भी जीती थी। गुरूवार तडक़े अमित अपने घर से यह कहकर निकला था कि उसके दोनों दोस्त अमित शर्मा व विवेक सहानी ट्रेन से नीमकाथाना पहुंच गये है। जहां से बस के द्वारा पाटन आ रहे है। वहां से उनको लेकर नारेहड़ा में आयोजित हो रही क्रिकेट ट्रॉफी का मैच खेलने जाउुंगा। अल सुबह ही वह बाईक लेकर घर से चला गया। सुबह 10 बजे हमें पता चला कि तीनों का एक्सीडेंट हो गया। अस्पताल पहुंचे तो तीनों की मृत्यु हो चुकी थी। नारेहड़ा में 21 हजार रूपयों की ट्रॉफी प्रतियोगिता हो रही थी। जिसका फाईनल गुरूवार को दोपहर 01 बजे होना था। फाईनल में पहुंचने के बाद अमित ने दोनों को खेलने के लिए बुलाया था। अमित की दोनों से दोस्ती खेल के दौरान ही हुई थी। इसी के चलते उसने विशेष रूप से अपनी टीम से फाईनल खेलने के लिए अमित शर्मा व विवेक सहानी को विशेष रूप से बुलाया था। अमित के पिता मजदूरी, जबकि मां नरेगा मजदूर है। एक बड़ा भाई व बहन भी है। शादीशुदा अमित एम.ए. की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। फिलहाल उसके कोई संतान नहीं है। अमित के असमय निधन के कारण पुरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा। वहीं खंडेला निवासी अमित शर्मा के पिता पूजा पाठ करवाते है। अमित के चचेरे भाई राहुल शर्मा ने बताया कि तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे अमित के भाई व बहन फिलहाल पढ़ाई कर रहे है। रिंगस निवासी विवेक सहानी ने बी फार्मा की पढ़ाई की थी, परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई व बहन है। पिता प्राईवेट कम्पनी में कर्मचारी, जबकि माँ गृहणी है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।