सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या का मामला: सर्वसमाज के आह्वान पर महवा बंद, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Dec 6, 2023 - 18:27
Dec 6, 2023 - 19:03
 0
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या का मामला: सर्वसमाज के आह्वान पर महवा बंद, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय पर बुधवार सुबह श्री राजपूत सभा, करणी सेना, सर्व समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्री राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर दुर्दांत हत्या के विरोध में और आरोपियों को जल्द पकड़कर उन्हें फांसी देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी महुवा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन से पूर्व सभी समाजों के द्वारा बुधवार को 'महुवा बंद' का भी आह्वान किया गया। इसके चलते बीते कल महुवा मुख्य बाजार, बस स्टेंड, तहसील रोड आदि के सभी बाजार बंद रहे।

यहां ज्ञापन देने वाले सर्व समाज के लोगों में सभी समाज के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि द्वारा एक शांति मार्च के रूप में सभी से प्रतिष्ठानों को बंद रखने की मांग करते हुए  "सुखदेव दादा अमर रहे" के नारों के साथ मार्च किया। इस मार्च में श्री राजपूत सभा, श्री करणी सेना, नवयुवक मंडल, महुवा व्यापार मंडल, विहिप एवं बजरंग दल गौ पुत्र  सेना सहित अन्य संगठनों के साथ  सभी समाजों के लोग मौजूद रहे। यहां निकाले गए आक्रोश मार्च में युवा, महिलाओं के साथ वृद्ध भी काफी संख्या में उपस्थित थे। इसके साथ ही यह आक्रोश मार्च महुवा पुलिस थाने के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन में बदल गया। महुवा थाने के बाहर एकत्रित लोगों ने यहां टायर जलाकर तथा धरना देकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए अपनी मांगे जाहिर की। 
धरनास्थल पर पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने भी जाकर आमजन को संबोधित किया। उन्होंने सभी से न्याय की इस लड़ाई में साथ देने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे की उच्च स्तरीय जांच के लिए प्रशासन से बात करेंगी।

वहीं महुवा में धरनास्थल पर मौके पर पहुंचे महुवा एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर और पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर ने रोषित सर्व समाज के लोगों द्वारा दिया जाने वाला ज्ञापन स्वीकार करते हुए उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि इस मामले में प्रशासन पूरी तरह सख्त है एवं जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलवाई जायेगी। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महुवा थानाधिकारी  भी मय जाप्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................